राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कैबिनेट के माध्यम से स्वयं का और मंत्रीगण का आयकर स्वयं जमा करने के निर्णय का आज विधानसभा में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रश्नकाल के पश्चात विशेष उल्लेख किया। इस निर्णय का सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। 

MP Assembly Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर की स्थगन की मांग, विजयवर्गीय के जवाब से सदन में मचा हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित

विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वयं का और मंत्री गण ने भी स्वयं का इनकम टैक्स खुद जमा करने का निर्णय लिया है। वे स्वयं भी अब अपना इनकम टैक्स जमा करेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि वे भी अपना आयकर स्वयं जमा करेंगे। सदन में उपस्थित विधानसभा सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया।

कैबिनेट बैठक में सीएम का फैसला 

बता दें कि कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन ने कहा था कि राज्य सरकार (State Goverment) पुराने नियम में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत अब मंत्रियों (Ministers) को अब इनकम टैक्स (Income Tax) भरना होगा। वे राज्य सरकार से इसमें वित्तीय मदद नहीं लेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m