भोपाल। MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। कांग्रेस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले को लेकर विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया। विधायक पुलिस की ड्रेस पहनकर विधायक पहुंचे। आरक्षण भर्ती मामले की जांच की मांग करते हुए गांधी प्रतिमा के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आज सदन में उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उत्तराखंड हादसे और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक जताया। कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि ऐसे कम ही व्यक्ति रहे जो पांच राज्यों के राज्यपाल रहे होंगे। उत्तराखंड त्रासदी से पूरा देश स्तब्ध है।

सीएम ने कहा- उत्तराखंड में 36 सेकंड की तबाही ने दिलाई केदारनाथ घटना की याद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “सत्यपाल मलिक के कार्य को सदैव स्मरण करेंगे। उत्तराखंड में 36 सेकंड में जो तबाही आई है, उसने केदारनाथ की घटना का दोबारा स्मरण करा दिया। सीएम ने हर मृतक के लिए मोक्ष की कामना की और उम्मीद जताई कि इस आपदा से जल्द बाहर निकलेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी शोक जताया। सदन में मौन रहकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।
विधानसभा में भाजपा विधायक आशीष शर्मा की तरफ से जो सवाल पूछा गया है, उसमें ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर उमंग सिंघार ने सवाल उठाया है। उनका कहना है ये संवैधानिक शब्द नहीं है तो संवैधानिक चीजों में क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है।
‘लव जिहाद’ संवैधानिक शब्द नहीं
लव जिहाद के आंकड़ों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ‘लव जिहाद’ संवैधानिक शब्द नहीं है। आरएसएस और बीजेपी जिहाद शब्द का इस्तेमाल करती है लव जिहाद संवैधानिक शब्द नहीं। संवैधानिक तौर पर ‘धर्मांतरण’ एक शब्द है उस पर चर्चा होना चाहिए। बीजेपी कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सिर्फ वोट के लिए राजनीति कर रही है। भोपाल में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष के रिश्तेदार का नाम सामने आया। उसे पर बीजेपी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
‘प्रदेश में व्यापम घोटाला पार्ट-2 जारी है’
उमंग सिंघार ने कहा, “उम्मीदवारों की जगह नकली सॉल्वर परीक्षा दे रहे थे। जांच में फोटो, सिग्नेचर, हैंडराइटिंग और फिंगरप्रिंट मेल नहीं खा रहे, फर्जी आधार कार्ड के ज़रिए 7411 पदों की भर्ती में खुला खेल जारी है। यह भर्ती घोटाला व्यापम पार्ट 2 है और इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का काम कर रही है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें