शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन में जल जीवन मिशन में हुई आर्थिक गड़बड़ियों का मामला गूंजेगा। इसमें 10 हजार करोड़ की धांधली का आरोप है। किसानों को मुआवजा, खाद बीज संकट समेत कई मामलों पर चर्चा होगी।
पांचवे दिन सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण
विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी। 12 ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक चर्चा करेंगे। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह सरकारी भूमि पर कब्जा, भोज विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एंबुलेंस सर्विस और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे जल जीवन मिशन के मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे। प्रदेश में कम होते भू जल को लेकर भी चर्चा होगी। बीजेपी और कांग्रेस के विधायक दोनों ही चर्चा में शामिल होंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10 :45 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। जहां वे मानसून सत्र में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे से 3.30 तक रेल मंत्री के साथ वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 5 बजे मानस भवन आगमन होगा। जहां वे तुलसी जयंती एवं अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
एमपी में ‘बूझो, जानो फिर देखो-अपना प्रदेश’ क्विज
एमपी में ‘बूझो, जानो फिर देखो-अपना प्रदेश’ क्विज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 24 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 8100 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। यह क्विज राजधानी भोपाल के कैम्पियन स्कूल में होगी। जिसमें भोपाल के 700 बच्चे भाग लेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड यह क्विज करा रहा है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे ही इसमें शामिल होंगे। प्रतियोगिता को लिखित परीक्षा एवं मल्टी मीडिया दो राउंड में आयोजित किया जाएगा।
पीएम मोदी कल जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि 2 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देशभर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण करेंगे। इस दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम वाराणसी उत्तरप्रदेश में होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
हज-2026 के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
हज-2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक जरूरी खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक कर दिया है। जिन इच्छुक लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे https://hajcommittee.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
भोपाल-इंदौर में आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा
भोपाल और इंदौर में आज से बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें