शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के पहले बजट को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। डिप्टी सेक्रेट्री के बाद अधिकारी बजट की समीक्षा पर मंथन करेंगे। 4 जून से लेकर 14 जून तक एसीएस, पीएस और सचिव की मैराथन बैठक होगी। सभी विभागों के अफसरों को मौजूद रहने के लिए वित्त विभाग ने पत्र लिखा है। 9 बैठकों के बाद मुख्य सचिव, एसीएस फाइनेंस के बाद फाइलन रिव्यू मीटिंग करेंगे।
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। जो 19 जुलाई तक चलेगा। डॉ मोहन यादव की सरकार का पहला पूर्ण बजट (Mohan Government Budget 2024) पेश होगा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चलते इस बार मानसून सत्र में बजट पेश किया जाएगा। सरकार सत्र के दौरान आधा दर्जन विधेयक भी मंजूरी के लिए लाएगी।
1 से 5 जुलाई तक लगातार सत्र की बैठकें चलेंगी। 6 और 7 जुलाई को शनिवार-रविवार के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद 13-14 जुलाई और 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। लोकसभा चुनावों के बाद होने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने के आसार है।
प्रदेश सरकार ने लोकसभा इलेक्शन से पहले लेखानुदान पेश किया था। सरकार ने जुलाई 2024 तक विभागों के नियमित खर्च के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में मोहन सरकार पहला बजट पेश करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H