राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं कार्यवाही शुरू होते ही सीएम मोहन समेत सभी सदस्यों के द्वारा पहले दिवंगत नेताओं और शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन में विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन की मांग की। जिसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय तर्क देते हुए कहा कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उसकी सदन में चर्चा की जरूरत नहीं। न्यायालय में मामला चल रहा है इसलिए चर्चा नहीं कर सकते है। 

नर्सिंग घोटाले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ताः स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा दावा, नेता प्रतिपक्ष बोले- हर घोटाले का होगा पर्दाफाश, पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा- साक्ष्य के आधार पर सरकार कराएगी जांच

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नर्सिंग काउंसिल पर चर्चा हो कोर्ट ने उसे रोकने के लिए नहीं कहा है। जिसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने पढ़ा है उसी के आधार पर कह रहा हूं चर्चा नहीं कर सकते है। जिसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। वहीं कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

मंत्रियों का आयकर सरकार नहीं भरेगी- तोमर  

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा में कहा कि मंत्रियों का आयकर सरकार नहीं भरेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अपना आयकर खुद भरना पड़ेगा। मैं भी अपना आयकर खुद ही भरूंगा।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m