अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से घोषित किया गया है, लेकिन सत्र की तारीख बदलने की चर्चा चल रही थी. अब विधानसभा सत्र की तारीख आगे बढ़ने पर संशय बरकरार है. विधानसभा अध्यक्ष के पास हस्ताक्षर के लिए अब तक प्रस्ताव नहीं पहुंचा है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि अभी 25 जुलाई के हिसाब से ही सत्र चलाने की तैयारी है.

शराबबंदी के लिए तारीख पर तारीख: उमा भारती की शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस बोली- उन्होंने कभी बड़ा आंदोलन नहीं किया न ही सड़कों पर उतरीं

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि राज्यपाल के पास सत्र की अधिसूचना जारी करने और वापस लेने का अधिकार है. अब तक 1516 प्रश्न लग चुके हैं, जिन्हें विभागों को भेजा जा चुका है. मध्यप्रदेश में भी जल्द शुरू ई-विधानसभा होगी. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है. प्रस्ताव भी जारी हो चुका है.

ईद उल अजहाः जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी, स्लॉटर हाउस के बाहर कुर्बानी पर होगी कार्रवाई

बता दें कि 25 जुलाई से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को बढ़ाया जा सकता है. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते इस सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की गई है. राज्य में 17 व 20 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. पक्ष व विपक्ष की सहमति के बाद राज्यपाल को सत्र आगे बढ़ाने की अनुमति के लिए सहमति पत्र भेजा जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus