राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है. यह सत्र 17 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल पांच बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पोषण आहार मामले में विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं इस मामले में अपना वक्तव्य देना चाहता हूं. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया.
मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधानसभा को लेकर जो बयान दिया है, उससे स्पष्ट होता है कि उन्हें इसकी अहमियत ही नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में कमलनाथ वाले मामले को लेकर कहा कि विधानसभा से बाहर की बातें बाहर की जाए.
अध्यक्ष ने सदस्यों को नसीयत दी. बाला बच्चन के जरिए सभी सदस्यों को नसीहत दी. अध्यक्ष ने कहा विधानसभा की कार्यवाही पर न की जाए किसी प्रकार की टिप्पणी. कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में आपत्ति जताई थी. भार्गव और बाला बच्चन के बीच तीखी बहस हुई. अध्यक्ष ने बकवास शब्द को हटवाया.
विधानसभा के बाहर की बयानबाजी
विधानसभा में गूंजेगा कुपोषण का मुद्दा
विपक्ष सदन में कुपोषण का मुद्दा जोर शोर से उठाएगा. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां रहे वहां सबसे अधिक कुपोषण घोटाला शिवपुरी जिले में हुआ है. लॉकडाउन के बीच भी कागजों में पोषण आहार बांट दिया गया. विभागों के आंकड़े भी अलग-अलग और कुपोषण के आंकड़े भी अलग-अलग है.
पीएम के जन्मदिन पर श्योपुर में शोक मनाएगी कांग्रेस
पीएम के जन्मदिन पर श्योपुर में कांग्रेस शोक मनाएगी. दिनभर भूखे रहकर शोक मनाएंगे. शिवपुर के विधायक बाबू जंदेल ने कहा कि श्योपुर में सबसे अधिक कुपोषण. ऐसे में पीएम का जन्मदिन नहीं मन सकता. श्योपुर के लोग भूखे रहकर जोर शोर से शोक मनाएंगे.
कांग्रेस ने पहले से क्यों शुरू नहीं की परंपरा- बीजेपी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शंकराचार्य की पदवी सालों से है. कांग्रेस ने पहले से ये परम्परा क्यों शुरू नहीं की. अब यह विषय सामने आया है. अब इस संबंध में कोई फैसला होगा.
शंकराचार्य के देवलोक गमन पर क्यों नहीं हुआ राष्ट्रीय शोक- विपक्ष
विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछा है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वतीजी के निधन पर राष्ट्रीय शोक होना चाहिए था. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहता है. लेकिन सत्र के दिन ही कम है. सत्र का समय बढ़ाना चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक