राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बुधवार सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। बजट सत्र हंगामेदार रहने का आसार है। सत्र में सरकर में बजट पेश नहीं करेगी बल्कि 12 फरवरी को अनुपूरक बजट लाएगी। 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा।
करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान है। सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी। 13 दिन के सत्र में 9 बैठकें होंगी। विधायकों ने सरकार से 2302 सवाल पूछे हैं। सवालों में 1164 तारांकित और 1139 अतारंकित प्रश्न हैं। सत्र के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव आएंगे। 259 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे। 12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे।
मोहन सरकार का पहला बजट
प्रदेश में डॉ मोहन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। हालांकि, इस सत्र में बजट पेश नहीं किया जाएगा। सरकार केवल योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी। लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। 7 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सेशन 19 फरवरी तक चलेगा।
सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी
13 दिन के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। इसमें 7 फरवरी, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 16 और 19 फरवरी शामिल है। विधानसभा की बैठकें सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक