राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में जारी शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। आज सत्र 2024-2025 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा यह अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जिसमें प्रदेश सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन हो सकता है। जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार का यह अनुपूरक बजट 10 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। ये पहला अनुपूरक बजट होगा।
सदन में सरकार को घेरेगा विपक्ष
वहीं सत्र के दूसरे दिन भी आज विपक्ष सरकार को एमपी में खाद संकट, आष्टा के परमार दंपती सुसाइड केस, बेरोजगारी, गेहूं-धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने, कर्ज, क्राइम जैसे मुद्दों पर घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग मुद्दे उठाएंगे। इससे पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने खाद-बीज, महंगाई, बेरोजगारी, महिला एवं अजा-अजजा पर अत्याचार के मुद्दे पर सोमवार को विधानसभा का घेराव किया था।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का ध्यानाकर्षण
आज सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वेयर हाउस के देयकों का भुगतान पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का ध्यानाकर्षण है। वे इस मामले में नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। बुरहानपुर स्थित पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में अनियमितता के संबंध में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का ध्यानाकर्षण है। वे आयुष मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक