सुधीर दंडोतिया/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले तीन दिन के अवकाश के बाद शुरू हुए सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 18 हजार 706 करोड़ 58 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया। 

मंडला में नक्सली एनकाउंटर को लेकर चर्चा कराने का आश्वासन

सदन मे कांग्रेस ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को लेकर चर्चा करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा करने का आश्वासन दिया। बता दें कि कांग्रेस ने नक्सली एनकाउंटर को फेक बताया है।

 योजनाओं में बहुत लीकेज

आज विधानसभा में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने योजनाओं में लीकेज होने की बात कही। उन्होंने कहा कि लीकेज कम होने का प्रयास होना चाहिए। जल जीवन मिशन के तहत पूरा भारत खोद डाला। 2800 करोड़ का बजट है, लेकिन इस विभाग में बहुत खामियां हैं। 10 हजार करोड़ लगाने वाला इंदौर के अलावा और प्रदेश में कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं है। राजनैतिक व्यक्ति वेयर हाउस से जुड़ता ही है। मुआवजा का भी खेल चलता है। ग्रामीण सड़कों में हर विधायक को कम से कम एक रोड जरूर मिले।

 कांग्रेस बोली- वसूली के कारण पिट रही पुलिस

कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने सदन में पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वसूली के कारण पुलिस पिट रही है। जनता के साथ अराजकता हो रही है। शाम होते ही वसूली शुरू हो जाती है। जब आमना-सामना हो रहा है तो यह स्थिति बन रही है। 

कैग पर सवाल

कांग्रेस पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि कैग रिपोर्ट में पोल खुलती है लेकिन सरकार रिपोर्ट मानती ही नहीं। वहीं, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने जवाब में कहा कि सरकार सतत विकास कर रही है। कहीं कोई कमी रहती है तो दूर की जाती है। 

बैहर को जिला बनाने की मांग

विधानसभा में आज बैहर को जिला बनाने की मांग उठी। कांग्रेस विधायक संजय उइके ने बालाघाट से अलग कर बैहर को जिला बनाए की मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी इसकी मांग कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H