शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र 2028 तक का है, जो वादे हमने किए है, पूरे करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा हैं। उन्होंने कहा कि हमने नक्सलवाद का सफाया किया, वनतारा ही नहीं सूर्य भी बना देंगे। हम लाडली बहनों को 5 हजार रुपये भी देंगे। वहीं सीएम ने बताया कि 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी आएंगे। वे 2 लाख करोड़ के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने विधानसभा के विशेष सत्र में अपने संबोधन में कहा कि किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू सरकार खरीद रही है। विश्वविद्यालय से कुलपतियों को हटाने को लेकर सीएम ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तीन विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं पर कार्रवाई की गई है। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर‚ आरजीपीवी के कुलगुरु छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु को हटाया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Special Session: नेता प्रतिपक्ष बोले- 2026 छोड़ 2047 की बात कर रहे, वनतारा बनाने के सवाल पर CM ने टोका, कहा- उज्जैन क्या पाकिस्तान में है

OBC आरक्षण पर बोले- हम कोर्ट में लड़ रहे लड़ाई

ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सीएम ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट में साथ चालिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हलफनामा देने को तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि बिना कमेटी और आयोग बनाएं कांग्रेस सरकार 27 फीसदी आरक्षण लेकर आई, इसलिए ये परेशानी आई है, लेकिन हम कोर्ट में भी ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे है।

लाडली बहनों को देंगे 5 हजार

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि हम लाडली बहनों को तीन नहीं पांच हजार देंगे। हम नारी सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम कर रहे है। कांग्रेस बार बार सवाल उठा रही है कि लाडली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे, हम लगातार राशि बढ़ा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश आगे बढ़ रहा है। यदि आपको अच्छाई इस सरकार में दिखाई दे तो कम से कम उसकी भी बात करनी चाहिए, यह भी विपक्ष का दायित्व है।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Special Session: HIV ब्लड से 6 बच्चों के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्री पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, कैलाश विजयवर्गीय ने की दिग्विजय-कमलनाथ के काम की तारीफ, प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार

नक्सलवाद का सफाया किया, वनतारा ही नहीं सूर्य भी बना देंगे

डॉ मोहन ने आगे कहा कि डाकू की बात, अगर कहें तो डाकू भी आपसे ही मिले थे, मारे हमने। हमने नक्सलवाद का सफाया किया। हम कश्मीर यहां ले आएं, भोपाल के ताल में शिकारा ले आएं हैं। कांग्रेस के लोग माईक के सामने तारीफ करना भुल जाते है, बाहर कुछ कहते है और यहां कुछ और कहते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हर संभाग में जू ‚रेस्क्यू सेंटर खोलने की तैयारी है। हमारा स्टेट चीता स्टेट है, टाईगर स्टेट लेपर्ड स्टेट है। गांधी सागर में चीता का दूसरा घर बनवा दिया। नौरादेही में चीतों का तीसरा घर बना रहे है। एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि वनतारा ही नहीं सूर्य भी बना देंगे। हमारे पास वन प्राणियों के लिए बेहतर जगह है। प्रदेश में नया अभ्यारण ओंकारेश्वर में है। हाथी, किंग कोबरा, जेब्रा, गैंडे जो-जो कुछ नहीं है प्रदेश में सब होगा।

25 दिसंबर को अमित शाह देंगे करोड़ों की सौगात

सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल खोले जाएंगे। लोकसभा का समय निकाल दे तो सिर्फ डेढ़ साल का समय मिला और डेढ़ साल में हमने हर स्तर पर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सफल मेहनत की। मेट्रोपॉलिटन एरिया से प्रदेश की सूरत बदलने का काम शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि 25 तारीख को अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक ही दिन में 2 लाख करोड़ के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में जल्द आएंगे गैंडा और जिराफ: CM डॉ मोहन ने वन मेले का किया शुभारंभ, कहा- मध्यप्रदेश के वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान

विशेष सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

गौरतलब है कि 17 दिसंबर बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया। जहां मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के विजन पर कई घंटों तक चर्चा हुई। यह दिन इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि ठीक 69 साल पहले, 17 दिसंबर 1956 को मध्यप्रदेश विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, जो देर रात तक चली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H