राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में अरुण यादव के ट्वीट का मामला उठा है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बीच बहस हुई. अरुण के ट्वीट से कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान फिर उजागर हुई है. सदन में अरुण यादव के ट्वीट पर मंत्री सकलेजा ने भी चुटकी ली. मंत्री ओमप्रकाश अखलेचा ने कहा कि भाई-बहन की लड़ाई में कांग्रेस खत्म हो रही है. कांग्रेस में एक दूसरे को रौंदने में लगे हैं.

5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वलः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शायराना अंदाज में पार्टी आलाकमान पर साधा निशाना, लिखा-किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा, बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि अरुण यादव का इशारा ‘जी 23’ पर है. कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का शोषण और दोहन किया है. आज जी 23 बनाकर बैठे हैं. ऐसे नेताओं पर अरुण यादव का निशाना है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने जी 23 के नेताओं को निकाला नहीं गया है, मतलब उन्हें सुना जा रहा है. सोनिया गांधी सबकी सुनवाई कर रही हैं. कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने बैठक हुई थी.

BIG NEWS: कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!, कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने की मांग, बीजेपी ने भी किया समर्थन

एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा. सब इसी बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा. कांग्रेस के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर घमासान मचा है. इस बीच कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान भी फिर उजागर हुई है.

कांग्रेस MLA मसूद के बयान पर बिफरीं संस्कृति मंत्री: बोलीं- मसूद भी इसी देश के नागरिक है, कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को देखें-समझें, नरोत्तम ने सदन के सभी सदस्यों को फिल्म देखने की अपील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus