शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन की कार्रवाई जारी है, वहीं भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर सदन के बाहर नारेबाजी की। विधायकों ने इस दौरान बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश के सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने कहा बाबा साहेब हमारे भगवान हैं। बीजेपी और मोदी-शाह संविधान विरोधी है।
READ MORE: एमपी विधानसभा में जन विश्वास संशोधन विधेयक पास: जनता को मिलेगी राहत, कोर्ट के मामलों में आएगी कमी, जुर्माना वसूलने का मिलेगा अधिकार, जानें क्या है ये बिल
विपक्ष के आरोप पर सत्ता पक्ष का पलटवार
वहीं विपक्ष के आरोप पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने बयान देते हुए कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस ने सदन में जाने से रोका था। कांग्रेस को इतिहास के पन्ने उठाकर देखना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने सदन बहिर्गमन की मांग करते हुए बाबा साहेब मामले में सदन में चर्चा कराई जाने की मांग की है।
READ MORE: बैतूल में आदिवासी कांग्रेस का प्रदर्शन फिसड्डी: कांग्रेसियों से ज्यादा पुलिस बल आया नजर, बड़े आंदोलन की दी थी चेतावनी
संसद में क्या कहा था अमित शाह ने ?
दरअसल, संसद में अमित शाह अपने भाषण के दौरान डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे और उन्होंने कहा कि ‘आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है।’ अमित शाह ने कहा था, “अब ये एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” गृह मंत्री के भाषण के इस अंश पर विपक्षी दल आपत्ति जता रहे हैं और उनसे माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक