राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि- कि ध्यानाकर्षण विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं और कई बार विधायक प्रदेशव्यापी समस्याओं को लेकर लगाते हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि सरकार जवाब कहां दे रही है। कई सवालों में देखने में आया कि जवाब मंत्री नहीं दे पा रहे हैं, और दे भी रहे तो गलत जानकारी दे रहे हैं। हालांकि अध्यक्ष जी से हमने कार्यमंत्रणा में इस बारे में बात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि सभी जवाब मिलेंगे

उमा भारती अपनी पार्टी को ही भ्रष्टाचारी कह रही

उमा भारती के बयान पर कहा कि उमा भारती जी आखिर किसको यह कह रही है कि भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, देश और प्रदेश में उनकी ही पार्टी की सरकार है। उमा भारती अगर अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा करके भ्रष्टाचारी कह रही हैं तो वह सही कह रही हैं। सदन के आखिरी दिन बीजेपी की विधायक दल बैठक पर कहा अब तो चिड़िया चुग गई खेत।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H