राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। विपक्ष ने सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा किया। कांग्रेस विधायक किसानों के मुद्दे पर तख्तियां लेकर पहुंचे। उन्होंने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं।

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया। गांधी प्रतिमा के सामने किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों के हाथों में अलग-अलग तख्तियां थीं। जिनमें लिखा था- ‘किसानों की चिड़िया बन खेत चुग रही सरकार’, अन्य पोस्टर में लिखा था ‘किसान के नाम पर सत्ता टिकाई, अब उसी किसान को भावांतर में डुबाई’ और ‘मिट्टी में मिला सरकारी सपना, कर्ज में डूबना किसान अपना।’

ये भी पढ़ें: सदन, सवाल और सियासत: एमपी विधानसभा में रोजगार, बिजली-बीमा राशि, खराब फसल और VIT यूनिवर्सिटी का उठा मुद्दा, सत्र छोटा होने पर मंत्री बोले- वर्क फ्रॉम होम चल रहा है

BLO के पेमेंट को लेकर कांग्रेस विधायक ने कही ये बात

वहीं सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने BLO के पेमेंट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आदिवासी जिलों में बीएलओ की पेमेंट नहीं हुई। विधानसभा चुनाव के दौरान का पैसा नहीं मिला है। BLO से जबरन काम कराया जा रहा है, सही समय पर उनको पेमेंट भी नहीं मिल रहा है। शिक्षकों को चुनाव की ड्यूटी में लगाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कई स्कूलों के शिक्षक चुनाव की ड्यूटी पर लगे है, जिससे पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha Winter Session: अतिवृष्टि से नुकसान पर चर्चा, कांग्रेस का आरोप- बीमा के नाम पर घोटाला हुआ, विधायक ने मंत्री कैलाश पर गलत जानकारी देने के आरोप लगाए

अनुपूरक बजट होगा पेश

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवडा 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। 10,000 करोड़ के करीब अनुपूरक बजट होगा। विधानसभा में दुकान और स्थापना संशोधन विधेयक 2025 पर आधे घंटे चर्चा होगी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली के संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H