मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के संबलगढ कस्बे में चोरों ने एसबीआई के एटीएम के बॉक्स को गैस कटर से काटकर 22 लाख रुपये की चोरी कर ली है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। सुबह लोगों ने कटा हुआ एटीएम देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
महिला और पुरुष की खेत में इस अवस्था में मिली लाश, शव देखकर ग्रामीणों के उड़े होश
सबलगढ़ कस्बे में अंबेडकर स्कूल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। गैस कटर की सहायता से एटीएम काटकर एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस घटना से बैंक प्रबंधन ही नहीं आमलोग भी सहमें हुए हैं।
वहीं मुरैना एडिशन एसपी अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि सबलगढ़ थाना क्षेत्र में एक एटीएम कटने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक एसबीआई बैंक वालों ने नहीं बताया कि कितने रुपए निकले है। लेकिन पुलिस लगातार जांच में लगी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक