इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश एटीएस की टीम आतंकी फैजान को लेकर खंडवा पहुंची। ATS सबसे पहले फैजान को उसके घर ले गई। फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल से निकलते वक्त फैजान ने कैमरों पर विक्ट्री साइन दिखाया। कुछ ही देर में एटीएस फैजान को खंडवा कोर्ट में पेश करेगी।

ये भी पढें: MP आतंकी मामले में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठन के सपर्क में था फैजान, संपर्क वाले संदिग्धों से ATS की पूछताछ

भोपाल एटीएस की टीम ने मध्यप्रदेश के खंडवा से 4 जुलाई को इंडियन मुजाहिद्दीन (IM )के आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। जिसे 5 दिन की रिमांड के बाद एटीएस की टीम आज मंगलवार को खंडवा कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट में पेश करने से पहले एटीएस टीम आतंकी फैजान को उसके घर लेकर पहुंची। जहां से कई अहम दस्तावेज जब्त कर उससे जिला अस्पताल मेडिकल के लिए ले गई।

ये भी पढें: IM आतंकी फैजान को पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया छोटा अपराधी! ATS की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- ‘जानबूझकर लोगों को आतंकवादी बना दिया जाता है’

कड़ी सुरक्षा के बीच आतंकी फैजान का मेडिकल किया गया। जिला अस्पताल में आतंकी फैजान ने मीडिया के कैमरे को देखकर उंगलियों से विक्ट्री साइन दिखाया। अब फैजान को किसी भी वक्त खंडवा कोर्ट में पेश किया जा सकता है। आतंकी फैजान का मेडिकल करने वाले डॉ, धर्मेंद्र पाटिल ने बताया कि एटीएस पुलिस ने एक कैदी को मेडिकल चेकअप के लिए लाया था। स्वास्थ्य जांच में सभी चीज नॉर्मल निकली है।

ये भी पढें: IM आतंकी मामले में एक और खुलासा: प्रदेश में आतंकी नेटवर्क अभी भी जिंदा, ATS की जांच में मिले कई अहम सबूत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m