शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झारखंड की रहने वाली युवती ने फर्जी प्रवेश पत्र से सेना में भर्ती की कोशिश की। मामले में पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, शाहजहानाबाद पुलिस ने झारखंड की एक युवती के खिलाफ फर्जी एडमिट कार्ड का इस्तेमाल कर सेना में भर्ती होने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। देशभर से प्रतिभागी साक्षात्कार के लिए भोपाल पहुंचे थे। इसी को लेकर सुल्तानिया इंफ्रेंट्री लाइन में सेना में भर्ती के लिए दूसरे चरण में इंटरव्यू देने के लिए युवती फर्जी प्रवेश पत्र लेकर पहुंच गई।

MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: बैरागढ़ में सरकारी कर्मचारी के घर दी दबिश, डिंडोरी में पंचायत सचिव के यहां मारी रेड, इस मामले में हो रही जांच

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएसबी में साक्षात्कार के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। जिसे लेकर झारखंड के रामगढ़ की रहने वाली रूपा भारती अपने दस्तावेज़ों के साथ सत्यापन के लिए आई। रूपा के एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर पटना से आई एक अन्य उम्मीदवार के रोल नंबर से मिलता हुआ पाया गया। इसके बाद दोनों के ही एडमिट कार्ड की जांच की गई। जिसमें पटना की उम्मीदवार का एडमिट कार्ड असली निकला और झारखंड की रूपा का फर्जी।

CM हेल्पलाइन का बुरा हाल: 3 लाख से अधिक शिकायतें पेंडिंग, केंद्र की योजनाओं में हुई शिकायतों की भी नहीं हो रही सुनवाई

झारखंड की रहने वाली रूपा को सेना के सूबेदार ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। वहीं शाहजहांनाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m