विदिशा/बुधनी/जबलपुर। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो पलट गया। जिसमें बच्चे ऑटो के नीचे दब गए, जिन्हें मामूली चोटें आई है। इधर बुधनी में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जबलपुर जिले में अज्ञात लोगों ने कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानलेवा बनी स्कूली ऑटो में ओवरलोडिंग
संदीप शर्मा, विदिशा। जिले की सरोज में तहसील रोड पर चालक की लापरवाही से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया। ऑटो के नीचे बच्चे दब गए, जिन्हें मामूली चोटें आई है। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।
इधर परिजनों ने ऑटो चालक पर एफआईआर दर्ज करने की बात की है। बताया गया है कि ऑटो में सवार बच्चों को चांटा मार रहा था। इस दौरान ऑटो पलट गया। समय-समय पर स्कूली ऑटो पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालक लापरवाही से ओवर लोडिंग करते है। जिससे हादसा होने का डर बना रहता है।
तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी जोरदार टक्कर
मुकेश मेहता, बुधनी। बुदनी के नसरुल्लागंज में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला समेत एक पुरुष को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
MP में 21 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त: अवैध रूप से परिवहन कर सतना ले जा रहे थे तस्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
घटना भोपाल रोड स्टेट बैंक के पास की है। फिलहाल नसरुल्लागंज थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, CCTV में कैद
कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे फॉरच्यूनर और स्विफ्ट कार धू-धूकर जलने लगी। यह करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना कटंगी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक कटंगी नगर परिषद से अध्यक्ष रह चुकी प्रीति स्वप्निल अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी। रात दो बजे अज्ञात ट्रक चालक ने रुक कर घरवालों को जगाया और कार में आग लगने की जानकारी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक