दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में अयोध्या के संत ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। संत ने प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष और सागर एसडीएम पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।

संत ने दी आत्महत्या की चेतावनी, 125 एकड़ जमीन हड़पने का लगाया आरोप

सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा महंत में स्थित अयोध्या के संस्थान के स्वामित्त वाले देव जानकी रमन मंदिर के व्यवस्थापक जगदीश दास ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। संत ने प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी पर मंदिर सहित 125 एकड़ भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने मंदिर की जमीन मंदिर के महंत के नाम पर वापस कर दी, लेकिन एसडीएम कार्यालय से इसका नामांतरण लगभग 2 वर्षों से लंबित है।

MP में लाचार स्वास्थ्य सेवाएं: भरी ठंड में महिलाओं को नसबंदी के बाद जमीन पर लिटाया, करोड़ों की लागत वाले अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक नहीं

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम सपना त्रिपाठी ने न्यायालय के आदेश के बाद भी भूमि का नामांतरण न कर पुराने दर्ज नाम इन्होंने विलोपित कर दिए है। न्यायालय से पक्ष में फैसला आने के बाद भी नामांतरण नहीं होने दे रहे है। इसके साथ ही संत ने कहा कि अगर जमीन का नामांतरण 26 जनवरी 2023 तक नहीं हुआ तो वे आत्महत्या कर लेंगे और मेरी मौत के जिम्मेदार मंत्री गोविंद राजपूत उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी होंगी।

दबंगई ले रहे है हाट बाजार की बैठकी

सागर के बंडा ग्राम पंचायत बहरोल में कुछ लोग दबंगई से हाट बाजार बैठकी ली जा रही है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नहीं है। जबकि नियम के अनुसार पंचायत में प्रस्ताव डालता है, जिसको लेकर पंचायत के मुखिया द्वारा जनपद को भेजा जाता है और जनपद से स्वीकृति मिलने पर अखबारों में प्रेस विज्ञप्ति निकाली जाती है।

DEO और BEO को नोटिस, अधीक्षक को हटाया ! अपर कलेक्टर ने हॉस्टल निरीक्षण में पाई कई खामियां, छात्राओं ने खोला शिकायतों का पिटारा

इसके बाद बाजार की नीलामी होती है। नीलामी का जो पैसा आता है, वह पंचायत के खाते में डाला जाता है, लेकिन यहां पर न प्रस्ताव डाला गया न ही जनपद पंचायत को जानकारी दी और पैसे उगा कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। दुकानदारों ने सरपंच और अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है। अब देखना होगा विभाग की ओर से इस पर क्या कार्रवाई होती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus