समीर शेख, बड़वानी। श्रावण की समाप्ति पर सोमवार को शहर के राजाधिराज भगवान श्री राम कुल्लेश्वर महादेव का शाही डोला धूमधाम से शाही अंदाज में निकाला गया। इस दौरान महाकाल के जयकारे गूंजे। दोपहर बाद से शहर में साउंड सिस्टम पर भजनों की धुन पर युवा व शिवभक्त जमकर थिरके।

रास्तेभर डोले का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह स्टॉल लगाकर पेयजल, शरबत, पोहे-कचौरी के प्रसाद वितरण किया गया। इस बार 43 वां शिव डोला उत्साह पूर्वक निकाला गया। सोमवार दोपहर बाद पाटी रोड स्थित श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी सहित समिति के सदस्यों ने हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की, फिर शिवडोला पाटी नाका, रानीपुरा हनुमान मंदिर, योगमाया मंदिर, भवानी माता मंदिर, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, रोटरी क्लब, बाबा रामदेव मंदिर, पालाबाजार, कारगिल चौक, चंचल चौराहा, जैन मंदिर और रानीपुरा होकर देर रात अपने मुकाम पर पहुंचा। वहां भगवान की महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।

Read more- धर्म कर्मः उज्जैन में भादो मास की पहली सवारी, 9 स्वरूपों में बाबा महाकाल ने दिए भक्तों को दर्शन, चंद्रमौलेश्वर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले

शिव डोले के स्वागत के लिए रास्तेभर मंच लगाकर फूल बरसाए गए। धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर स्वाल्पहार वितरित किया गया। इसमें मीठी थुली, कचौरी, मिर्ची, पोहा के दो स्टॉल, साबूदाना खिचड़ी, शरबत, पानी के 10 से ज्यादा स्टॉल, फ्रंट कस्टर्ड, फलाहारी मिक्चर आदि सामग्री शामिल थी। शहर के एमजी रोड़ पर रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब व जॉगर्स टीम के स्टॉल पर आलूबड़ा वितरित किया गया।

Read more- पुत्र रत्न की प्राप्ति भाग्य से, तो बेटियां सौभाग्य से: जबलपुर में बेटी के जन्म पर परिवार में जश्न, अस्पताल से घर तक रेड कारपेट बिछाकर नन्ही परी का किया स्वागत

कलाकारों ने धार्मिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। आयोजन समिति द्वारा डोले में एक ट्रॉली के माध्यम से रास्तेभर श्रद्धालुओं को आलु की महाप्रसादी वितरित की गई। शिव डोले के दौरान पूरे मार्ग पर पुलिस जवान तैनात रहे। डोले के साथ भी पुलिस शामिल रही। वहीं डोला मार्ग पर यातायात व्यवस्था को गलियों से सुचारु रखा गया। मुख्य रुप से पालाबाजार अस्थाई चौकी पर पुलिस टीम ने नजर रखी। जानकारी ओम सोनी ने दी।

Read more- निजी विमान से छिंदवाड़ा पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्राः सिमरिया में कल से पांच दिवसीय सोलह सोमवार शिव महापुराण की कथा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus