समीर शेख, बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) की प्रमुख मेधा पाटकर (Medha Patkar) सोमवार दोपहर को कलेक्ट्रेट (collectorate) कार्यालय पहुंची। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर की गैरमौजूदगी में एडीएम (ADM) को लीगल नोटिस (legal notice) थमाया। मेघा पाटकर ने कहा कि अगर अवैध रेत खनन नहीं रोका गया तो हम आगे वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

पिछले दिनों मेधा पाटकर एवं एनबीए के पदाधिकारियों द्वारा बड़वानी जिले के ग्राम पिछोड़ी में अवैध रेत खनन में उपयुक्त पोकलेन मशीन पकड़ी गई थी। इसी मामले को लेकर आज मेधा पाटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कलेक्टर डॉ राहुल फंडिंग की अनुपस्थिति में मेधा पाटकर ने लीगल नोटिस एडिशनल कलेक्टर कमल किशोर मालवीय को सौंपा। उन्होंने मीडिया को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वकील द्वारा यह लीगल नोटिस तैयार किया गया है। इसमें बताया गया है कि जिले के पिछोड़ी में अवैध रूप से हो रहे रेत खनन में किन-किन कानूनों और सुप्रीम एवं हाईकोर्ट के फैसलों का उल्लंघन हो रहा है।

Read this: प्रियंका के MP आगमन पर BJP ने साधा निशानाः वीडी शर्मा बोले- महिलाओं के प्रति नेताओं के क्या दृष्टिकोण हैं देख लीजिए, कोई आइटम कहता है तो कोई टंच माल

बताया कि इस अवैध रेत खनन में संलिप्त सभी लोगों की जानकारी हमारे पास है, और हम प्रशासन को देने को तैयार है। यदि प्रशासन की ओर से रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम आगे वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पिछोड़ी गांव में अवैध खनन की सूचना पर एनबीए प्रमुख मेधा पाटकर एवं एनबीए कार्यकर्ता पहुंचे थे। मेधा पाटकर ने बताया था कि एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री के नाम पर चढ़े हुए खेतों में अवैध रूप से रेत खनन हो रहा है।

Read this: MP मिशन 2023ः दिग्विजय बोले- भ्रष्टाचार से कमाए धन से चुनी सरकार के साथ जो सलूक हुआ, उससे जनता लेना चाहती है बदला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus