समीर शेख, बड़वानी। जिले में हाल ही में दो शव मिलने से समाज के लोगों में आक्रोश है। शव मिलने और आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। आक्रोशित लोगों ने आज थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।

पिछले कुछ दिनों बावनगजा रोड पर राठौड़ समाज की महिला की लाश मिलने के बाद कल जिला मुख्यालय में एक कमरे में यादव समाज की युवती की लाश के बाद दोनों समाज का गुस्सा फूटा है। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर आरोपियों को हिरासत में लेने का अल्टीमेटम दिया है। मामले में डीएसपी रूपरेखा यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।

Read More: भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री का आगमन एमपी के सौभाग्य के सूर्य का उदय

जानकारी के अनुसार पूर्व में बावनगजा क्षेत्र में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त राठौड़ समाज की महिला के रूप में हुई थी। वहीं कल फिर नंदनी यादव नामक युवती की सन्दिग्ध लाश शहर की सुखविलास कालोनी में अभिषेक कुमरावत के मकान में मिली है। उन्होंने गौतम नामक युवक को किराए पर दिया था। गौतम के दोस्त ने ही पुलिस को सूचना दी थी की गौतम के रूम में एक युवती की लाश है। लाश के हाथ पैर बंधे हुए और गले में चोट के निशान थे। एएसपी ने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच के बाद कार्यवाही की बात कही थी। आज राठौड़ व अहीर यादव समाज ने रैली निकाल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। अल्टीमेटम दिया है कि अगर दो दिन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लिए जाएंगे बड़े फैसले, ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus