नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे गुरुवार को बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने 50 बिस्तर वाले अस्पताल का भूमिपूजन किया। साथ ही आदिवासी सभामंच का शिलान्यास भी किया है। इस दौरान मंत्रीजी ने मांदर को गले में टांगकर थाप दी।

दरअसल, परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर में आदिवासी विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम प्रमुख रूप में शामिल हुए। जहां अतिथियों के आगमन पर आदिवासी नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आयुष मंत्री कावरे ने स्वंय मांदर को गले में टांगकर थाप दी।

गुजरात में BJP को मिला आदिवासियों का साथ: क्या एमपी में दिखेगा असर ? समझिए पूरा गणित

आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन से की गई। इस अवसर पर आयुष मेघा शिविर और दवाईयों का वितरण भी किया गया। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल की सौगात देते हुए उसका भूमिपूजन किया। इसी तरह कार्यक्रम स्थल में आदिवासी सभामंच और डामरीकरण सड़क के लिए भी भूमिपूजन किया गया।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: MP के सभी 413 शहरों की पुरानी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, प्रक्रिया को लेकर अफसरों पर फोड़ा टिकरा

इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से परसवाड़ा क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल का भूमिपूजन किया गया हैं। यह अस्पताल धापेवाड़ा में बनेगा, जो आधुनिक अस्पताल होगा। इस अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट स्टाफ से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं होगी। यह पहला आयुष अस्पताल होगा, जो 7 करोड़ से अधिक की राशि से बनेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus