नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की वारासिवनी पुलिस ने एक ऐसे अंधेकत्ल का खुलासा किया हैं जिसमें आरोपियो ने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते युवक की ब्लेड से नस काटी और गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी टालेंद्र कटरे निवासी भंडारबोड़ी और रोहित राणा निवासी सांवगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

एमपी में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर उठे सवाल! 3 दिन में बलात्कार के 7 मामले, कांग्रेस बोली- गृहमंत्री दीपिका पादुकोण की बिकनी के कलर पर बात करते हैं, लेकिन…

बता दें कि वारासिवनी पुलिस ने विगत 29 अक्टूबर को कायदी की पहाड़ी से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। जिसकी पहचान कृष्णा बिसेन 24 साल निवासी कल्मना नागपुर के नाम से हुई थी। कृष्णा बालाघाट के गर्रा में रहकर वहां एक निजी आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। जिसके संबंध में 2 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी टालेंद्र कटरे का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान वह बात नहीं कर रही थी, टालेंद्र को लग रहा था कि कृष्णा बिसेन के कारण वह बात नहीं कर रही हैं। इसी के संदेह में टालेंद्र कटरे ने कृष्णा बिसेन को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

अंधे कत्ल का खुला राज: मामूली सी बात पर शख्स को उतारा था मौत के घाट, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी टालेंद्र कटरे और उसके दोस्त रोहित राणा ने युवक कृष्णा की कायदी पहाड़ी के पास ब्लेड से उसके हाथ की नस काटी और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर फरार हो गये थे। घटना दिनांक से फरार होने के चलते उन पर संदेह था। अब उन्हें हैदराबाद से यहां लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने कृष्णा की हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया हैं।

HTYA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus