नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों का बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है। जबकि अन्य चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोल के पास की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 6 बजे थाना बिरसा अंतर्गत सीआरपीएफ 7 BN डी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुए थे। जिनका पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास प्राइवेट बोलेरो से एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी कॉन्स्टेबल तारकेश्वर टी (22) की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में लगी आग, यात्रियों और कर्मियों की सूझबूझ से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

घटना में चार अन्य जवान एएसआई यदुनंदन पासवान, इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई बिरजू दास, आर. राकेश यादव (30) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही CRPF के अन्य जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। यह सभी जवान नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में पदस्थ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m