नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में बाजार से घर लौट रहे सराफा व्यापारी भोलेश्वर सोनकर को गोली मारकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने मामले में 2 मुख्य आरोपी व एक सोनी सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 3 लाख का सोना, 8 लाख की चांदी, चार पहिया वाहर, मोटर साइकिल, देशी कटटा, जिंदा कारतूस सहित सोना गलाने वाली मशीन समेत कुल 19 लाख का मशरूका बरामद किया हैं।

महाराष्ट्र बैंक में 20 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया लोन, ऐसे हुआ खुलासा, EWO ने मामला किया दर्ज  

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि विगत 9 जून की  शाम को सराफा व्यापारी भोलेश्वर सोनकर दमोह बाजार कर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल में अपने घर मानेगांव आ रहे थे। इस दौरान 2 अज्ञात नकाबपोश बाइक से पहुंचें और अजगरा व मानेगांव के बीच रास्ता रोककर व्यापारी के जांघ में देशी कट्टे से गोली मारकर सोने व चांदी से भरे बैग को लेकर फरार हो गये थे। अज्ञात आरोपियों द्वारा 9 किलोग्राम चांदी व 150 ग्राम सोने की लूट की गई थी।

मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद: वन समिति अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर  

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इस घटनाक्रम के आरोपी अज्ञात थे। लेकिन पुलिस ने गोली मारकर लूट करने वाले आरोपियों को 9 दिन बाद खोज निकाला। जिनके पास से सोने व चांदी के जेवरात सहित साढ़े 19 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया हैं। जिसमें देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पार्थ उर्फ दिलीप ठाकुर,सूरज कुमरे और सहआरोपी सुनार अनिल सोनी निवासी बैहर के रहने वाले शामिल हैं।

‘मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण अनिवार्य हो’, मंत्री की मांग को स्कूल शिक्षा मंत्री ने नकारा, कहा- इसकी जरूरत नहीं

पार्थ ठाकुर के खिलाफ 20 अपराध दर्ज हैं। जिसमें बालाघाट जिले के अलावा मंडला और उत्तरप्रदेश में चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित अन्य अपराध दर्ज हैं। वही सूरज कुमरे के खिलाफ तीन और सुनार अनिल सोनी के खिलाफ 10 अपराध दर्ज हैं। एक तरह से तीनों अपराधी शातिर हैं। एसपी ने बताया कि घटना दिनांक को आरोपियों ने लूट करने के पहले व्यापारी की रेकी की थी और उसके पश्चात घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीआईजी द्वारा 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था जो इस टीम को प्रदाय किया जायेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m