नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य़ प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां सड़क किनारे चाय की दुकान में बैठे तीन लोगों को कार ने रौंदा दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेट्रोल अटैक: पति ने 100 रुपए मांगा तो पत्नी ने किया आग के हवाले, बुरी तरह झुलसा

घटना बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत घटोलगांव की। सड़क किनारे स्थित टपरी में बैठ कर कुछ लोग चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया। घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी औऱ मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Agar Malwa: लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर किया चक्काजाम, पुलिस ने बलपूर्वक हटाया

पुलिस आरक्षक बताया जा रहा कार चालक

कार चालक पुलिस आरक्षक बताया जा रहा है, जो सिवनी जिले के महिला थाने में पदस्थ हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

रिश्वतखोरों पर शिकंजा: टीचर और प्यून को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए आवेदक से मांगे थे डेढ़ लाख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus