नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सगर्मियां बढ़ चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी सभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में CM डॉ. मोहन यादव बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लांजी पहुंचे। जहां उन्होंने पहले कोटेशवर धाम मे भगवान कोटेशवर की पूजा-अर्चना की। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के शासन में सब बेईमान जेल में हैं। चाहे दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया या हेमंत सोरेन। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया वे जेल में हैं या जेल जाने की कतार में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे कोई योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना हो या फिर अन्य योजना बंद नहीं होगी।

पति नकुलनाथ के लिए पत्नी ने की चुनावी सभा: कहा- जब भाजपा ताली और थाली बजवा रही थी, तब कमलनाथ ऑक्सीजन का करवा रहे थे इंतजाम

बात दें कि बालाघाट सहित छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। बालाघाट सीट से बीजेपी ने भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सिंह सरस्वार को मैदान में उतारा है। बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों लांजी, बैहर और परसवाड़ा में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा।  

जिसके लिए मांगना था वोट, उसकी ही तस्वीर कर दी गायब: शिवराज सिंह की सभा में कार्यकर्ताओं ने खर्च बचाने के लिए की अपने ही प्रत्याशी की फजीहत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H