नीरज काकोटिया, बालाघाट। CM डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट पुलिस लाइन के कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन में तैनात होकफोर्स और जिला पुलिस के 28 जवानों को Out Of Turn प्रमोशन देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम से पहले सीएम ने पौधारोपण भी किया है. वहीं इस कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी, विधायकगण, प्रशासनिक अमला और जवानों के परिजन मौजूद रहे.

दरअसल, पिछले 3 सालों में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है. 1 अप्रैल 2024 को जवानों ने लांजी के पितकोना चौकी क्षेत्र के केरेझरी के जंगल में 43 लाख रुपए के ईनामी दो कुख्यात नक्सली सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेरसिंह को मारा था. इसी मुठभेड़ में शामिल हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों को सीएम मोहन यादव ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है.

जवानों को पदोन्नति का तमगा देने के बाद सीएम ने कहा कि बालाघाट में वह जवानों का सम्मान करने आए हैं, जिन्होंने अपने शौर्य, पराक्रम और पुरुषार्थ को सार्थक किया. बालाघाट की धरती पर जहर का बीज बोने वालों को उखाड़ फेंकने का कार्य किया. बालाघाट में 5 साल में 3 करोड़ 5 लाख ईनामी 19 नक्सलीयों को मार गिराया है. मुख्यमंत्री ने अदम्य साहस का परिचय देने वाले जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी.

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जवानों ने बालाघाट सहित प्रदेश को गौरवांवित किया है. हम क्षेत्र के विकास के लिए जन हितैषी योजना से कार्य कर रहे हैं. देश विरोधी गतिविधि को कतई पनपने नहीं देंगे. बता दें कि कार्यक्रम में पहली बार नक्सली गतिविधियों पर पुलिस कार्रवाई और ट्रेनिंग की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई और उसका अवलोकन किया गया.

गौरतलब है कि जवानों को आउट ऑफ प्रमोशन देने का यह जिले में पांचवा कार्यक्रम था. इससे पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दे चुके हैं. अब सीएम मोहन यादव ने जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m