नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जलगांव बांध में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पानी में तैरता मिला शव

दरअसल, यह घटना परसवाड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां जलगांव बांध में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पानी में तैरते मिली। इस मामले में एसडीओपी सतीश साहू ने बताया कि जलगांव जलाशय में एक व्यक्ति की उतरता शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला।

नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, कई घंटों की तलाश के बाद सुबह मिला तीसरे का शव

शव की नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस की मानें तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव को मर्चुरी में रखा गया है। मृतक की उम्र करीब 40-45 साल होगी। वहीं जलाशय के 400 मीटर की दूरी पर एक सीजी पासिंग बाइक मिली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होए’, नीम के पेड़ पर आम का फल, नजारा देख मंत्री भी हैरान, VIDEO शेयर कर कही ये बात…

बता दें कि आगर मालवा में शुक्रवार देर शाम लखुन्दर नदी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ था। रेस्क्यू के दौरान दो बच्चों का शव रात में ही बरामद कर लिया गया था। जबकि तीसरे बच्चे के शव शनिवार अलसुबह नदी पर तैरता मिला था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H