नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की मलाजखंड नगर पालिका आये दिन विवादों मे घिरी रहती है, अब यहां एक नये मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां नगर पालिका परिषद मलाजखंड मे सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ हीरादास महानन्द ने अपने ही कार्यालय मे पदस्थ उपयंत्री मुकेश सोलंकी पर तरह- तरह के आरोप लगाए हैँ l उन्होंने 19 बिन्दुओ मे अपनी शिकायत लिख कर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए परमानेंट रिटायरमेंट के लिए कमिश्नर नगरीय प्रशासन भोपाल, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन जबलपुर और सीएमओ मलाजखंड कों पत्र लिखा है।
दरअसल उन्होंने अपने पत्र मे लिखा है की उपयंत्री मुकेश सोलंकी के द्वारा उन्हें दबाव बनाकर काम कराया जाता है। वे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है, साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के बीच मेरे विरुद्ध किसी भी मामले में फंसा देने वह निपटा देने आदि धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण वे सेवानिवृत्ति की आयु के पूर्व ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने को मजबूर है। उन्होंने शिकायत मे यह भी लिखा है की मुकेश सोलंकी विगत 36 वर्षों से इसी नगर पालिका मे पदस्थ है और काली कमाई कर अनगिनत संपत्ति अर्जित कर चुके है l
शिकायतकर्ता हीरा दास महानन्द ने यह भी आरोप लगाए है कि उपयंत्री मुकेश सोलंकी और अधीक्षण यंत्री प्रदीप मिश्रा दोनों के ही घरों मे जो की जबलपुर और भिलाई मे स्थित है, वहां हा नगर पालिका के कुछ कर्मचारी नौकर के रूप मे कार्यरत है। उन्हें बंधक बनाया गया है और कई बार इनका ट्रांसफर भी हो चुका है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण और पैसों के बलबूते मे वो अपना ट्रांसफर रुकवा लेते है।
MP; सड़क हादसे में ASI की मौत: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट आने से तोड़ा दम
इधर इस मामले में उपयंत्री मुकेश सोलंकी ने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कहा है कि जो भी आरोप उन पर लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद है उनकी जांच उपरांत सब स्पष्ट हो जायेगा। पूरे मामले मे नपा मलाजखंड सीएमओ द्वारा समिति बनाकर दोनों पक्षों की जांच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद दोषी पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक