नीरज काकोटिया, बालाघाट। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की दो दिवसीय वनवासी कथा बालाघाट (Balaghat) जिले के भादूकोटा गांव में होगी। कथा 23-24 मई को होगी। पहले दिन कथा शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी। 24 मई को कथा के बाद रात 8 बजे से दिव्य दरबार लगेगा। आयोजन की तैयारी को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे (AYUSH Minister Ramkishore Kavre) ने कथास्थल का जायजा लिया।

दो दिवसीय कथा का आयोजन आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा हैं। इस संबंध में मंत्री ने बताया कि वे उस क्षेत्र के विधायक हैं, इसलिए वह भी एक सेवक हैं और वनवासी कथा के भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अपार भीड़ उमड़ती हैं, इसलिए चारों दिशाओं से यहां आने वाले भक्तों के लिए वाहन पार्किंग, ठहरने, भोजन-पानी की व्यवस्था की गई हैं।

सागर में लगा दिव्य दरबार, VIDEO: अर्जी सुनने के दौरान ऐसा क्या हुआ कि पं. धीरेंद्र शास्त्री हंसते-हंसते हो गए लोटपोट

मंत्री ने सुरक्षा के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। आयोजन में एक हजार वालिंटियर अपनी सेवा देगें। बताया कि दो दिवसीय वनवासी कथा रामायण से जुड़ी हुई है, जो धर्म प्रेमी और सनातन प्रेमियों को सुनने मिलेगी। परसवाड़ा के भादूकोटा में हो रही इस धार्मिक कथा में सभी धर्म प्रेमियों से उन्होंने उपस्थिति का आग्रह भी किया हैं।

पापुआ गिनी PM के पैर पड़ने की आलोचना पर भड़के गृहमंत्री: कहा- कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ दलगत राजनीति तक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus