नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरवाहा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया है कि विस्तार प्लाटून-2 तथा विस्तार प्लाटून-3 के माओवादियों द्वारा सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू की गई थी। पुलिस सर्चिंग पार्टी की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। बताया जा रहा है की दोनों तरफ से लगभग 10 से 15 राउंड फायरिंग की गई है।
युवक के प्राइवेट पार्ट को गर्म रॉड से जलाकर किया हत्या का प्रयास, 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
गढ़ी थाना क्षेत्र के रनवाही, मराडबरा, पटवा, सूपखार के जंगल क्षेत्र में 15-20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कोबरा 207 और हाकफोर्स की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग अभियान में निकली थी, इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना पुलिस ने जताई है।
दलित सरपंच की पिटाई: इस बात के लिए मांगे थे 500 रुपये, मारपीट का वीडियो वायरल
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर सर्चिंग की, जिसमें मौके से कुकर बम, नक्सली टेंट, बैटरी, वायर, डायरी, दवाइयां, कुल्हाड़ी, खाना बनाने के बर्तन, आलू, चावल, कपड़े धोने की साबुन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। बालाघाट पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में गहन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसमें सुरक्षा बल के 300 जवान तैनात किए गए हैं। आने वाले दिनों में भी यह सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक