नीरज काकोटिया, बालाघाट/शब्बीर अहमद, भोपाल। बालाघाट-बैहर मार्ग पर उदघाटी के पास यूरिया खाद से भरा ट्रक का ट्रॉला पलट गया, जिससे उसकी चपेट में आने से बाइक सवार बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक में सवार कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंद पैसों के लिए खून-खराबा: कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार, इधर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत

जानकारी के मुताबिक परसवाड़ा के चीनी गांव के निवासी शिक्षक पुरुषोत्तम टेम्भरे अपनी पत्नी और बेटी के साथ बैहर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके ऊपर खाद से भरा ओवरलोड ट्रक का ट्रॉला अचानक पलट गया। इस हादसे में पुरुषोत्तम और उनकी बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

पुलिस का अमानवीय चेहरा ! रेप की शिकायत वापस लेने के लिए नाबालिग को 2 दिन थाने में रखकर मारपीट करने का आरोप, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने कलेक्टर से की शिकायत

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

VIDEO: नायब तहसीलदार और वकील के बीच हुई मारपीट, इधर चंदा मांगने गए युवक को चोर समझ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

रॉन्ग साइड से आ रही युवतियों ने युवक को मारी टक्कर

इधर राजधानी भोपाल में ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ ये कहावत आप ने कई बार सुनी होगी। लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला। जहां रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी सवार लड़कियों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जब युवक ने विरोध किया तो युवतियां उससे उलझ गई। इतना ही नहीं विवाद को सुलझाने आए युवक से भी लड़कियां भिड़ गईं और बीच सड़क पर गंदी गंदी गालियां दी। हालांकि घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus