नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 12 की महिला पटवारी के अपने मुख्यालय ग्राम पंचायत कुम्हारी में नहीं आने से किसान परेशान हैं। जबकि पंचायत की ओर से सामुदायिक भवन का हॉल भी बैठने के लिये उपलब्ध करा दिया गया। लाइट की व्यवस्था कर हवा के लिये दो पंखो भी लगा दिये हैं। बावजूद उन्हें भवन पसंद क्यों नहीं आ रहा है? यही नहीं, वह तो अपने कार्यक्षेत्र में मौजूद भी नहीं रह रही हैं।

‘और ये मेरा इक्का…’, सरकारी कार्यालय में दोस्तों के साथ ADO ने खेला ताश, किंग और क्वीन का करते रहे इंतजार, Video Viral

जानकारी में यहां के किसानों, पंचायत सरपंच व जनपद सदस्य ने बताया कि पटवारी महिला उनके हल्का नंबर 12 में पदस्थ हैं। लेकिन वह पंचायत मुख्यालय में नहीं आती हैं। जिसके कारण किसानों के कोई कार्य नहीं हो रहे। तहसील कार्यालय बुलाया जा रहा पर वह वहां भी नहीं मिल रही है और न ही मोबाइल उठाया जाता है। राजस्व महाअभियान में किसानों के खसरा व नक्शा की ई-केवायसी करने और आधार को लिंक करने का कार्य हो रहा। लेकिन पटवारी के कारण प्रभावित हैं और किसान परेशान हैं। 

करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कर रखा था कब्जा, शिकायत के बाद पहुंचा प्रशासन, अतिक्रमण से कराया मुक्त 

इस ग्राम पंचायत में 4 हजार की आबादी निवासरत है। जिसमें एक हजार से अधिक किसान रहते हैं। ग्रामीण पटवारी की कार्यप्रणाली से इतने ज्यादा त्रस्त हो गये कि वह पटवारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही नए पटवारी की पदस्थापना चाह रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m