नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से पिछले दिनों शासकीय धान की बोरियाें में हेराफेरी मामले सामने आया है. इस मामले में वाहन चालक और खरीदने वाले 2 ढाबा संचालक पर FIR दर्ज हुई है. वायरल वीडियो की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.

दरअसल, शनिवार को धान की हेराफेरी करने का एक वीडियो वायरल होने हुआ था. जिस पर कलेक्टर डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने विपणन, खाद्य और मंडी अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे. जांच में पाया गया कि ट्रक क्रमांक सीजी-04-पीजी-1705 से बैहर रोड के बंजारी स्थित ढाबे पर शासकीय धान की बोरिया उतारी गई. जांच दल द्वारा ढाबे से धान की कुल 26 बोरियां जब्त की गई है.

कुंवारे लड़के के प्यार में पागल कामवाली: मालिक के घर से लाखों रुपए चुराकर आशिक पर उड़ाए,3 बच्चों की मां की ऐसी प्रेम कहानी कि चकरा गई पुलिस

इस मामले में ट्रक ड्राइवर राजू कुंभरे, ढाबा संचालक शरद कुमार डोंगरे और रामेश्वर नागेश्वर के खिलाफ रूपझर थाने में धारा 379 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी हिरेद्र रघुवंशी ने बताया कि परिवहन के दौरान ट्रक चालक ढाबे में धान की बोरियां उतार कर बेच जा रहा था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई और कार्रवाई की गई है.

103 साल के बुजुर्ग ने रचाई तीसरी शादी: अपने से आधी उम्र की महिला से किया निकाह, कहा- अकेलापन दूर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H