नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे कांग्रेस के मधु भगत ने बीजेपी विधायक और सरकार में आयुष मंत्री राम किशोर कावरे पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। आपको बता दें कि 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत को हराकर वर्तमान भाजपा विधायक रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा में कब्जा किया है,और राम किशोर कावरे प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में मधु भगत का बयान मंत्री कावरे के लिए शुभ संकेत नहीं है।

बच्चों के साथ बच्चे बने कलेक्टर: देखी Spiderman Movie, खिलाई आइस्क्रीम, पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, वायरल हुआ VIDEO

दरअसल अपने ग्रह ग्राम चरेगांव जो कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां पर आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में पहुंचे पूर्व विधायक मधु भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज टेनिस बॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा है, इसमें जीत हार होने वाली है। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। मैं भी चुनाव हारने के बाद इस बार चुनाव जीतने वाला हूं। इसी प्रकार जो भी हारेगा उसको अगली बार प्रयास करना है जीत तो जीत होती है, वह अलग बात है।  लेकिन हारने वाला कभी निराश नहीं होना चाहिए।  

एमपी में पैसों का लालच देकर धर्मांतरण: कहा- जय श्रीराम नहीं हालेलुया बोलना, शिकायत के बाद पति-पत्नी पर केस दर्ज

भगत ने कहा कि मैं जानता हूं लोगों ने बहुत आशा और विश्वास  रखा है, मैं आशा और इनके विश्वास को मजबूत करूंगा और आने वाले समय में मेरी सरकार बनती है तो वह प्रोत्साहन दूंगा। स्पोर्ट्स और शिक्षा में जो गांव के बच्चे और लोग देखेंगे निश्चित तौर से अगर कोई काम हो सकता है वह सच्ची नियत और सच्ची दृष्टि एवं सोच से हो सकता है। अगर हम नफरत की दुकानें बंद करके मोहब्बत की दुकानें खोलने लगे, तो निश्चित तौर पर परसवाड़ा के अंदर चरेगांव में मोहब्बत की दुकान खुल गई है। आगे देखते रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus