नीरज काकोटिया, बालाघाट/ प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। बालाघाट की बब्बर सेना के जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की गुरुवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में इजाल के दौरान मौत हो गई. दमाहे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बता दें कि 2 दिन पहले महाशिवरात्रि की रात कुछ लोगों ने डाली दमाहे को घर में घुसकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इसके बाद डाली का गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज दोपहर उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने पहले हत्या का प्रयास और बलवा को लेकर विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों समेत 8 से 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिसको लेकर लोधी समाज में काफी आक्रोश है.

अपहरण और लूटः कपड़ा व्यापारी को अगवाकर बदमाशों ने लूटे पैसे, जान से मारने की धमकी भी दी, जांच में जुटी पुलिस

लोधी समाज में काफी आक्रोश

मामले को लेकर लोधी समाज ने अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती है तो 7 मार्च को बालाघाट बंद किया जाएगा. लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उमेद लिल्हारे ने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा घुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस भी कहीं ना कहीं दबाव में आकर कार्य कर रही है और संदेह के घेरे में समझ आ रही है. उन्होंने कहा कि समाज इसको लेकर काफी आक्रोश में है अगर स्थिति बिगड़ी तो पुलिस प्रशासन भी इसे संभाल नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें- 7 साल पहले परिवार के 7 सदस्यों की हुई थी मौत, अधेड़ ने बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला, जादू-टोना का था शक

तालाब में तैरता हुआ शव मिला

देवास के खातेगांव में एक दिन पूर्व लापता हुई चार साल की बच्ची की तालाब में लाश मिली है. बताया जा रहा है बालिका बुधवार को तकरीबन 12:00 घर से खेलने के लिए निकली थी. उसके बाद वह नहीं लौटी. वहीं गुरुवार को तालाब में उसका शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus