नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के शासकीय माध्यमिक स्कूल मगरदर्रा के 11 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, असेंबली के दौरान एक के बाद एक छात्र-छात्राएं बीमार होने लगे। जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अचानक बच्चों की संख्या एक-एक कर बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में भर्ती कराया गया। इधर सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्या और स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और खुद ही बच्चों का जांच किया।

आदिवासी अंचल से CM शिवराज के रोड शो का होगा आगाज: इस जिले में करेंगे पहला रोड शो और रात्रि विश्राम

बताया गया कि कुछ बच्चों ने हैंडपंप का पानी पिया था। तभी अचानक ही एक छात्रा को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और चक्कर आने लगा। इस तरह 5 छात्रा और 6 छात्रों की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे कक्षा छठवीं से आठवीं में पढ़ने वाले हैं। मामले की जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने स्कूल और अस्पताल में जाकर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

टमाटर ने बिगाड़ा था रिश्तों का जायका: पति ने बिना पूछे सब्जी में डाला टमाटर, तो घर छोड़कर चली गई थी पत्नी, अब ऐसे हुआ दोबारा मिलन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus