नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat district of Madhya Pradesh) में धान के भंडारण में लापरवाही और लगभग 13 करोड़ के धान गायब होने मामले (case of negligence in storage of paddy and disappearance of paddy) में जुर्म दर्ज किया गया है। मामले में धान भंडारण करने वाली कंपनी गो ग्रीन (Go Green company) के डायरेक्टर सहित 3 पर प्रकरण दर्ज हुआ है। प्रदेश और जिले का यह संभवतः मामला है जब प्रबंधन ने कंपनी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि लगभग 13 करोड़ रुपये का खापा ओपन कैप में रखा 6632 टन धान गायब हो गया था। कंपनी की लापरवाही से 39 टन धान खराब हो गया था। मामले में कंपनी डायरेक्टर संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय व जिला एडवाइजर अखिलेश बिसेन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। स्टेट वेयर हाउस के जिला प्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है। पूरा मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के खापा ओपन कैप का है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus