नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क में सफारी के लिए पहुंचे सैलानियों की सांसें उस समय थम गई। जब सफारी वाहन में अचानक आग लग गई। समय रहते सैलानियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दरअसल, यह घटना कान्हा नेशनल पार्क के किसली जोन की है। बताया जा रहा है कि ताज होटल जिप्सी में गाइड के साथ चार पर्यटक सफारी के लिए निकले थे। इस दौरान किसली जाेन में अचानक जिप्सी में आग लग गई। जिसे देख पर्यटक घबरा गए और तुरंत जिप्सी से पर्यटक, गाइड और ड्राइवर उतर गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धूकर जिप्सी जलने लगी।

‘प्रभु! दिल्ली पहुंचा दो’… BJP प्रत्याशी को गजराज का सहारा, राह चलते हाथी से मांगा संसद पहुंचने का आशीर्वाद

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पार्क प्रबंधन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि आसपास के पेड़ पौधे आग की चपेट नहीं आए, वरना बड़े हादसे में नकारा नहीं जा सकता था। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुजरात के सूरत में MP ATS ने दी दबिश, जब्त किए 360 बैरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H