नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक ढाई साल के मासूम बच्ची काे अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मासूम को दस्तयाब कर लिया है. पुलिस ने मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, यह मामला भरवेली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि भरवेली में रहने वाले एक परिवार की ढाई वर्षीय मासूम बच्ची 11 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. 13 जुलाई को परिजनों ने थान में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आज रविवार को मासूम को बालाघाट से दस्तयाब कर लिया है. जो एक महिला के यहां से बरामद हुई.

जांच में पता कि 11 जुलाई को भरवेली की रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका ने बालाघाट में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक महिला को बुलाकर मासूम के परिजनों से मुलाकात करवाया था. मासूम को गोद लेने के लिए परिवार को मनाने का प्रयास किया था. लेकिन परिवार ने मासूम को गोद देने से इंकार कर दिया. इसी बीच अचानक ही मासूम लापता हो गई थी.

हालांकि, पुलिस ने मासूम को दस्तयाब कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस महिला को गिरफ्तार किया गया उसकी कोई संतान नहीं है. ऐसे में वह मासूम को गोद लेना चाहती थी. बहरहाल, मासूम के अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m