नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट के चांगोटोला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ बाबू लक्ष्मी प्रसाद उईके को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट की गई है।

जनपद अध्यक्ष चुनाव में BJP का दबदबा: 121 जनपदों पर भाजपा समर्थक बने अध्यक्ष, 43 पर सिमट गई कांग्रेस, पढ़िए पूरी खबर

दरअसल, शिक्षक लखनलाल लांजेवार 30 मई को सेवानिवृत्त हुए हैं। जिनका पीपीएफ और पेंशन की राशि जारी होनी थी। जिसके लिए बाबू लक्ष्मी प्रसाद और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल नितिन कुमार कोमटवार व राजेश कुमार रंगारी ने 35 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बाद में 20 हजार में सौदा तय हुआ। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

लकड़ी लेने जंगल गई महिला की चमकी किस्तम, रास्ते में मिला 4.39 कैरेट का हीरा, जानिए कितनी है कीमत

वहीं आज डीएसपी दिलीप झरबडे के नेतत्व में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर बाबू लक्ष्मी प्रसाद उइके को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus