नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के निजी अस्पातल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अस्पताल पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज बोले: सुरक्षा की जवाबदारी हमारी, MP में सबका स्वागत है, MLA उमंग सिंघार केस पर कहा- ऐसे मामलों में इंटरफेयर नहीं करती सरकार

दरअसल, लालबर्रा थाना क्षेत्र के धारावासी में रहने वाली अंबे नागेश्वर उम्र 26 साल को बालाघाट में प्राइवेट जैन अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल में ऑपरेशन से महिला की डिलीवरी हुई। लेकिन इसके कुछ देर बाद प्रसूता को ब्लडिंग होने के नाम पर फिर से दूसरी बार ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने नाराजगी जताते हुए डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।

बड़ी लूट, VIDEO: बीच बाजार कट्टे की नोक पर बदमाशों ने व्यापारी से 35 लाख लूटे, इधर करहिया क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत

परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई है। इस वजह से प्रसूता की मौत हुई है। परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर पीएम की कार्रवाई की है और मामले को जांच में लिया है।

Breaking: 8 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बात के लिए मांगी थी घूस, जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus