नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियागांव में 1980 से लंबित सातनारी जलाशय के निर्माण का आज क्षेत्रीय विधायक व जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने भूमि पूजन किया। इस डैम के बनने से लगभग दो हजार किसानों को फायदा होगा।

MP में 2 की मौत: मुरैना में स्कूल की बाउंड्री वाल गिरने से छात्र दबा, छिंदवाड़ा में गिट्टी खदान में डूबा किशोर

दरअसल, सातनारी जलाशय परियोजना 1980 में स्वीकृत हुई थी। लेकिन 40 साल से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ है। जिससे सिंचाई के अभाव में किसानों को फसलों के नुकसान होती थी और वे पूरी तरह भगवान भरोसे निर्भर रहते थे। आज जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने इसका भूमि पूजन किया है।

कलेक्टर ने सहायक आबकारी अधिकारी को थमाया नोटिस: मुनक्का माफिया को संरक्षण देने का आरोप, निर्देश के बाद भी दर्ज नहीं करवाई FIR, हो सकती है निलंबन की कार्रवाई

अधूरी जलाशय का काम 1 साल के भीतर सवा 10 करोड़ की लागत से होगा। आधा दर्जन ग्राम पंचायत के लगभग 2000 किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं परियोजना को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। किसानों का कहना है कि बांध बनने से वो डबल फलस ले सकते हैं।

प्रेम प्रसंग में कत्लः एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने 5 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर चलाया बुलडोजर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus