नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में Lalluram.Com की खबर को बड़ा असर हुआ है। दरअसल, लल्लूराम डॉट कॉम ने खराब सड़क पर प्रसूता को खाट पर वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था। जिसके बाद आज गुरुवार को विधायक कीचड़ से सनी सड़क पर पैदल कर प्रसूता से मिलने पहुंचे।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, लांजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुनेवानी निवासी प्रसूता आशा बाहे का जिला चिकित्सालय परेशन से प्रसव हुआ था। जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। प्रसूता और नवजात को एंबुलेंस से गांव तक पहुंचाने के लिए रवाना भी किया गया था। लेकिन विडंबना यह रही कि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई थी। ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला मुख्यमार्ग पर ही एंबुलेंस को खड़ा करना पड़ा था। जहां से जुनेवानी तक खाट की डोली बनाकर चार ग्रामीणों ने प्रसूता और बच्चे को गांव तक लेकर गए थे। इसके बाद ही प्रसूता अपने घर पहुंच पाई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था।

इसे भी पढ़ें: खाट पर स्वास्थ्य व्यवस्था: प्रसूता को खाट पर लेकर डेढ़ किमी पैदल चले ग्रामीण, सालों से कर रहे सड़क की मांग
खबर प्रकाशन के बाद गांव पहुंचे विधायक

इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन होने के बाद विधायक राजकुमार कर्राहे हरकत में आए। जिसके बाद गुरुवार को विधायक कीचड़ से सनी सड़क पर पैदल और बारिश में भीगते हुए गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आशा बाहे का मुलाकात कर हाल-चाल जाना। साथ ही गांव की समस्या को लेकर लोगों से चर्चा की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m