नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बंदर की मौत चर्चा का विषय बन गया है। इस मौत ने इंसान और जानवरों के बीच अनकहे रिश्ते को भी बखूबी बयां किया है। इंसान और जानवरों के प्रेम की कई कहानियां मिल जाती है। अब सोशल मीडिया के दौर में जब ऐसी ही इंसानी प्रेम की तस्वीरें वायरल होती है तो उसे लोगों का भरपूर स्नेह मिलता है। ऐसे में वह समाज के सामने एक मिशाल बन जाती है।
दरअसल, यह मामला जिले के चरेगांव का का है। जहां एक बंदर की मौत पर पूरा गांव रोया। इतना ही नहीं परिवार के सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार भी किया। गांव वाले उसको बाई के नाम से पुकारते थे। बताया जा रहा है कि चरेगांव में पिछले कई सालों से रह रहे एक मादा बंदर की 18 जून को अचानक मौत हो गई। गांव वालों की मानें तो वह जब तक जीवित रही उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि खतरा महसूस होने पर जोर-जोर से आवाज देकर लोगों को जगा देती थी।
जिसके कारण उनका भी इस बंदर से भावनात्मक जुड़ाव हो गया था। जैसे ही उसकी मौत की खबर गांव में फैली तो सभी लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद में हिंदू रीति-रिवाज से बाजे-गाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर पूरी विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। बंदर की मौत के बाद उसकी शव यात्रा निकाले जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर कई लोग सहानुभूति भी पेश कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक