नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट की लामता पुलिस ने एक माह पहले ग्राम भालेवाड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि अंधविश्वास के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

स्वास्थ्य विभाग का रिश्वतखोर बाबू धराया: लोकायुक्त ने 10 हजार घूस लेते हुए पकड़ा, विकलांग प्रमाण पत्र देने के बदले मांगे थे पैसे

दरअसल, लामता थाने अंतर्गत ग्राम भालेवाड़ा में एक सितंबर को सड़क किनारे 22 साल के युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त आदित्य उइके निवासी भालेवाड़ा के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस ने जब आदित्य के परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आदित्य घटना के एक दिन पहले अपने दोस्त अजय उइके के साथ रात में घूमते दिखा था। परिजनों ने थाने में आशंका जाहिर करते हुए अजय उइके के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। वहीं आदित्य की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटी हुई पाई गई। जिससे पुलिस इसे हत्या मानकर जांच शुरू की और एक महीने बाद इस अंधेकत्ल में अजय उइके समेत उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल में कमिश्नर सिस्टम को चुनौती VIDEO: महिंद्रा फाइनेंस का दफ्तर खाली कराने पहुंचे बदमाश ने लहराया चाकू, बोला- 6 मर्डर में हूं, दहशत का माहौल

अंधविश्वास ऐसा की दोस्त दोस्त का न हुआ

इस पूरे मामले में जब पुलिस ने अजय उइके को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर हत्या करना कबूल किया। वहीं हत्या का कारण जानकर सब हैरान रह गए। आरोपियों ने आदित्य की हत्या के पीछे पैसों की बारिश होने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि जिस गमछे या रस्सी से आदित्य की हत्या की जाएगी उसमें नारियल बांधकर पूजा करने से पैसों की बारिश होगी। इसीलिए उन्होंने गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

काले धागे से गला घोंटकर महिला की हत्या ! घर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पति ने जताई लूट और हत्या की आशंका, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus