नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक साथ 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया हैं। नक्सल इतिहास में एमपी का यह अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण है। मार्च 2026 तक नक्सल खात्मे की डेडलाइन और जंगलों में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव की वजह से नक्सलियों ने यह फैसला लिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में केबी डिवीजन का लीडर, 4 महिला और 6 पुरुष शामिल है। इनकी तस्वीर और नाम भी सामने आए है।
एमपी के बालाघाट में केबी डिवीजन के लीडर कबीर अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों के फोटो और नाम भी सामने आए है। केबी डिवीजन का लीडर कबीर जिस पर 77 लाख का इनाम है। इसके अलावा पांच पुरुष नक्सली सुरेंदर, नवीन, राकेश, लालसू, अकरम और चार महिला नक्सली शिल्पा, जानकी, जयशीला और जरीना है।
ये भी पढ़ें: MP में पहली बार 10 नक्सली करेंगे सरेंडर! केबी डिवीजन के लीडर ‘कबीर’ अपने साथियों संग डालेंगे हथियार, MMC जोन में 77 लाख का है इनाम
मध्य प्रदेश में अब तक के इतिहास का यह सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नक्सली खामे को लेकर समय सीमा जारी कर चुके हैं। अगले साल 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त होने जा रहा हैं। वहीं एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अपने बयानों में कई बार कह चुके हैं कि मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


